दमोह,19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह जिले को दो स्वर्ण पदक मिल मिलने जा रहे हैं। बुधवार, 20 अगस्त को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार द्वारा चलाई गयी सम्पूर्णता अभियान में शत प्रतिशत कार्य करने को लेकर दमोह को एक नहीं दो स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे। दमोह जिले के दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा। सम्मान समारोह में भाग लेने के लिये मुख्यालय छोड़ने की अनुमति राज्य शासन द्वारा प्रदान की गई है।
विदित हो कि नीति आयोग भारत सरकार की जो आकांक्षी परियोजना है। उसमें दमोह आकांक्षी जिला है और तेंदूखेड़ा आकांक्षी विकासखंड है। जुलाई से सितंबर तक पिछले वर्ष संपूर्णता अभियान चलाया गया था। अभियान में 06 अलग-अलग पैरामीटर्स पर कार्य किया जाना था। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि से संबंधित पैरामीटर्स तय किये गये थे तो सभी 06 इंडीकेटर्स पर 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के कारण न केवल दमोह को आकांक्षी जिले के रूप में बल्कि तेंदूखेड़ा को भी आकांक्षी विकास खंड के रूप में गोल्ड मेडल प्राप्त के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
मंगलवार को कलेक्टर कोचर ने कहा जिले के सभी संबंधित विभाग स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग इन सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के टीम वर्क का ही नतीजा है, कि संपूर्णता अभियान के अंतर्गत दमोह जिले को गोल्ड मेडल मिला है, जिले के साथ विकासखंड को भी गोल्ड मेडल मिला है, डबल गोल्ड मेडल मिले हैं मुझे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी हमारे अधिकारी, कर्मचारी टीम वर्क के साथ जनता के हित के लिए कार्य करते रहेंगे।
भोपाल में आयोजित समारोह में सहभागिता करने के लिये दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के साथ मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे,तेंदुखेडा सीईओ मनीष बागरी एवं संपूर्णता अभियान के नोडल संजय अहिरवार मुख्यमंत्री के हाथ से स्वर्ण पदक प्राप्त करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like
श्रेयस अय्यर के एशिया कप में न चुने जाने पर क्रिकेट के जानकारों ने उठाए सवाल
नाप रहा था प्राइवेट पार्ट की लम्बाई लेकिन कर दिया कुछˈ ऐसा की जाना पड़ा अस्पताल
जेठ की मौत से घर में था शोक का माहौल, पति ने कहा- मेरे साथ सोने चलो, पत्नी ने मना किया तो…
आज के Wordle के लिए उत्तर और संकेत: 20 अगस्त 2025
सलाह ने रचा इतिहास, तीसरी बार बने पीएफए प्लेयर ऑफ द ईयर