काठमांडू, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा नेपाल-भारत के बीच रहे सीमा विवाद का मुद्दा उठाने पर चीन के राष्ट्रपति ने दो टूक जवाब दिया है। सी जिनपिंग ने ओली को साफ-साफ शब्दों में बता दिया है कि चीन का इस विषय से कोई लेना देना नहीं है।
ओली-जिनपिंग के बीच हुई द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान इस बैठक में मौजूद रहे नेपाल के विदेश सचिव ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति ने कहा है कि लिपुलेख नेपाल और भारत के बीच का मामला है और चीन इस विवाद में नहीं पड़ना चाहता है।
तियांजिन में मौजूद नेपाल के विदेश सचिव अमृत राई ने बताया कि चीन के राष्ट्रपति ने लिपुलेख सहित नेपाल-भारत के बीच रहे किसी भी सीमा विवाद से चीन का कोई लेना देना नहीं है और इस मसले को नेपाल तथा भारत को आपस में बैठाकर सुलझाना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
किश्तवाड़ के वारवान में बादल फटने की घटना, CM अब्दुल्ला ने राहत, पुनर्वास सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
(अपडेट) चीन के तियानजिन में एससीओ के इतर में मोदी-शी की अहम वार्ता
भारत-चीन सीमा के ज्योतिर्मठ-मलारी मार्ग पर पुल बहा, कई गांवों का संपर्क कटा
नेताजी नगर दुर्गा पूजा कमेटी ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित भव्य पंडाल का करेगी निर्माण
रामगढ़ थाना प्रभारी बने इंस्पेक्टर नवीन प्रकाश पांडे