मुरादाबाद, 30 अप्रैल . थाना मैनाठेर क्षेत्र के एक युवक की कोलकाता जाते से बुधवार को ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. युवक पश्चिम बंगाल के आसनसोल में मजदूरी का करता था. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर लिए भेज दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन कोलकाता को रवाना हो गए है .
मैनाठेर क्षेत्र के इमरतपुर उद्योग निवासी मोहम्मद अनस (24) पुत्र नजरुल हुसैन कोलकाता में मजदूरी का काम करता है. अनस मंगलवार को घर से कोलकाता के लिए निकला था. बुधवार को पश्चिम बंगाल के जिला आसनसोल के करीब दुर्गापुर में अनस की चलती ट्रेन से गिर गया. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
बेबी डॉल जैसी दिखती है ये महिला, 30 साल से ने नहीं काटे बाल, अब लगने लगी है ऐसी 〥
बिहार में कड़ाके की ठंड से राहत के लिए स्कूल बंद, जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश
Nirma Girl की दुख भरी कहानी पढ़कर आँखों से आंसू न आये तो कहना. तस्वीर में छिपा है गहरा राज जिसे जनता नहीं कोई अभी तक 〥
हाथी के सामने गिरने वाले व्यक्ति का दिलचस्प वीडियो वायरल
शराबी पतियों से परेशान महिलाओं ने आपस में रचाई शादी. अब दोनों खुद करेंगी ये काम 〥