काठमांडू, 20 अप्रैल . भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अप्रैल को नेपाल की सीमा से लगे बिहार के मधुबनी जिले का दौरा करने वाले हैं. मोदी की यात्रा के सिलसिले में शनिवार को बिहार के जयनगर में नेपाल और भारत के सुरक्षा अधिकारियों की उच्च स्तरीय सीमा सुरक्षा समन्वय बैठक हुई.
बैठक में नेपाल की तरफ से धनुषा, महोत्तरी, सिरहा और सप्तरी के प्रमुख जिला अधिकारी, जिला पुलिस प्रमुख, सशस्त्र पुलिस बल के प्रमुख और खुफिया विभाग के प्रतिनिधि शामिल हुए. भारत की ओर से मधुबनी जिला प्रशासन के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी, पुलिस और अर्धसैनिक बल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
बैठक में शामिल धनुषा जिला के एसपी भुवनेश्वर अधिकारी ने बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा के मध्यनजर सीमा क्षेत्र की संवेदनशीलता और सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा हुई. दोनों देशों के सुरक्षा तंत्रों के बीच तैयारियों, समन्वय और सूचना के आदान-प्रदान को और मजबूत करने पर सहमति बनी है.
—————
/ पंकज दास
You may also like
क्या आप बैंक से ऋण ले रहे हैं? ये 5 गलतियां आपका Cibil Score खराब कर सकती
क्या शेयर बाजार में तेजी जारी रहेगी या ट्रम्प टैरिफ का तनाव जारी रहेगा? अगले सप्ताह शेयर बाज़ार कैसा रहेगा?
पंजाब : जगदीप जग्गा बने नशा मुक्ति मोर्चा, मालवा के कोऑर्डिनेटर, कहा- 'पूरी ताकत से निभाऊंगा जिम्मेदारी'
सोमवार को भारत पहुंचेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, व्यापार समझौता और वैश्विक मुद्दे होंगे प्रमुख एजेंडा
रविवार की शाम आपके लिए कैसा रहेगा, अपनी कुंडली जरूर देखें…