नई दिल्ली, 10 मई . महिला फुटबॉल को वैश्विक स्तर पर और बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए फीफा ने शुक्रवार को घोषणा की कि 2031 से महिला विश्व कप में अब 32 के बजाय 48 टीमें हिस्सा लेंगी. फीफा परिषद ने वर्चुअल बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी.
2031 से नया फॉर्मेट, 104 मुकाबले होंगे
फीफा के अनुसार, 48 टीमों के इस नए फॉर्मेट में 12 ग्रुप बनाए जाएंगे और कुल मैचों की संख्या बढ़कर 104 हो जाएगी, जो पुरुष विश्व कप 2026 के समान है. टूर्नामेंट की अवधि भी एक सप्ताह तक बढ़ा दी जाएगी. फिलहाल 2027 महिला विश्व कप ब्राजील में आयोजित होगा, जिसमें 32 टीमें भाग लेंगी. 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप में पहली बार 32 टीमों ने हिस्सा लिया था.
फीफा अध्यक्ष ने कहा- यह महिला फुटबॉल के समग्र विकास का कदम
फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फैन्टिनो ने कहा, यह सिर्फ 16 अतिरिक्त टीमों को जोड़ने की बात नहीं है, बल्कि महिला फुटबॉल के समग्र विकास की दिशा में अगला कदम है. इससे अधिक फीफा सदस्य देशों को महिला फुटबॉल के ढांचे को विकसित करने का अवसर मिलेगा.
अमेरिका बन सकता है 2031 विश्व कप का मेज़बान
बताया जा रहा है कि अमेरिका 2031 महिला विश्व कप की मेज़बानी के लिए एकमात्र बोलीदाता है. अगर इसकी पुष्टि होती है तो यह तीसरी बार होगा जब अमेरिका इस टूर्नामेंट की मेज़बानी करेगा. इससे पहले वह 1999 और 2003 में यह कर चुका है. वहीं, 2035 विश्व कप की मेज़बानी के लिए अकेले यूनाइटेड किंगडम ने बोली लगाई है. हालांकि दोनों टूर्नामेंट की मेज़बानी पर अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है.
एकतरफा मैचों की आशंका पर भी दी सफाई
48 टीमों के शामिल होने से संभावित एकतरफा मैचों की आशंका को लेकर भी इन्फैन्टिनो ने सफाई दी. उन्होंने कहा, 2023 विश्व कप ने दिखाया कि सभी कॉन्फेडरेशन की टीमें अब प्रतिस्पर्धी बन चुकी हैं. पहली बार सभी कॉन्फेडरेशन की टीमों ने कम से कम एक मैच जीता और पांच कॉन्फेडरेशन की टीमें नॉकआउट चरण में पहुंचीं.
फीफा का मानना है कि यह फैसला महिला फुटबॉल को विश्व स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मददगार होगा.
—————
दुबे
You may also like
अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने आसिम मुनीर को लगाया फोन, दी ये सख्त चेतावनी
सीमा पर संघर्ष के बीच प्रतीक गांधी की अपील, 'आतंकवाद पर शांति और मानवता की हो जीत'
भारतीय सैनिकों के रोने से लेकर एयरपोर्ट धमाकों तक….पीआईबी फैक्ट चेक ने कई झूठी खबरों को किया खारिज
सियालकोट के लूनी में आतंकी लॉन्च पैड तबाह, बीएसएफ बोली- भारत की रक्षा करने का हमारा संकल्प अटल
भारत बोला- पश्चिमी सीमा पर ड्रोन से किए गए हमले, पाकिस्तान ने कहा- उसके तीन सैन्य हवाई अड्डों को बनाया गया निशाना