हल्द्वानी, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में ओपीडी और आईपीडी में मरीजों को संख्या लगातार बढ रही है। ऐसे में अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सकों को निगरानी में मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर किया जा रहा है। खास बात ये है कि यहां केवल उत्तराखंड से ही नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश के मरीज भी इलाज के लिए आ रहे हैं।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि ओपोडी मरीजों की संख्या हर रोज दो हजार के पार जा रही हैं। एसटीएच के मेडिसिन विभाग के अधीन वार्ड में 40 बेड, वार्ड सी में 52 बेड, वार्ड डी में 49 बेड व मेडिसन आईसीयू में वार्ड बी में 26, वार्ड सी में 20, वार्ड डी में 24 व मेडिसिन आईसीयू में सात मरीज भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती 77 मरीजों का इलाज वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है।
मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी जा रही हैं। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड से भर्ती मरीजों का मुफ्त में इलाज हो रहा है।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
'एसआईआर' के जरिए बैकडोर से एनआरसी ला रही सरकार : टीएमसी सांसद सुष्मिता देव
पीएम मोदी 27 जुलाई को चोल सम्राट की जंयती समारोह में लेंगे हिस्सा
अगर जसप्रीत बुमराह टेस्ट से लेते हैं संन्यास, तो ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं उन्हें टीम इंडिया में रिप्लेस
क्या कभी भानगढ़ से टूटेगा 350 साल पुराना खौफनाक श्राप ? वीडियो में जानिए किले के सबसे डरावने हिस्से की कहानी जहाँ से नहीं लौटा कोई
पवन कल्याण की फिल्म 'हरी हरा वीर मल्लू' का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन