धर्मशाला, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । शाहपुर के विधायक एवं उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को रैत स्थित ओम पैलेस में पुरुषों एवं महिलाओं की दो दिवसीय राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग बेंच प्रेस तथा डेड लिफ्ट चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 100 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
मुख्यातिथि केवल सिंह पठानिया, जोकि पॉवर लिफ्टिंग इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट एवं हिमाचल प्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रेसीडेंट भी हैं, ने जानकारी दी कि इस बार फेडरेशन कप का आयोजन धर्मशाला में किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पावर लिफ्टिंग की टीम को इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भेजने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।
पठानिया ने खिलाड़ियों का शाहपुर विधानसभा में स्वागत करते हुए घोषणा की कि उनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था का खर्च वे स्वयं वहन करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी तथा सभी विभागों को अपेक्षित सहयोग देने के निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
एक बार एक बहुत शक्तिशाली सम्राट हुआ। उसकी बेटी इतनी सुंदर थी कि देवता तक सोचते थे—अगर उससे विवाह हो जाए तो उनका जीवन धन्य हो जाएगा। उसकी सुंदरता की चर्चा पूरी त्रिलोकी में फैल गई थी। सम्राट भी यह जानते थे। एक रात सम्राट पूरी रात अपने कक्ष में टहलते रहे। सुबह महारानी ने देखा और
एक दिन सही कीमत सही जगह पर ही मिलती है एक पिता जो बुढ़ापे में बिस्तर पर पड़ा था, उसने अपनी बेटी को बुलाया और कहा, “बेटी, मैंने तुम्हें खूब पढ़ाया-लिखाया और एक शिक्षित व्यक्ति बनाया है। अगर मैं मर गया, तो मैं तुम्हारे लिए जीवन भर कोई संपत्ति नहीं बनाऊंगा। मैंने जो भी कमाया है, वह तुम्हारी पढ़ाई पर खर्च हो गया
जयपुर में पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा, मामला गंभीर
हटो हटो एक व्यक्ति स्ट्रेचर पर आवाज देते हुए अस्पताल के अंदर दाखिल हो रहा है । तभी स्टाफ के व्यक्ति ने उनसे पूछा क्या हुआ? वह व्यक्ति बोला इनका एक्सीडेंट हुआ है सड़क किनारे पड़े हुए थे! कौन है? यह मैं नहीं जानता हूं हॉस्पिटल पास में था मैं यही ले आया । स्टाफ का व्यक्ति बोला
मेडिकल_किडनैपिंग ये होती है…… अभिनव वर्मा की माँ, जो सिर्फ 50 बरस की थीं, पेट में दर्द उठा। नज़दीक ही एक प्राइवेट अस्पताल बना है। डा. कनिराज ने माँ को देखा और अल्ट्रा साउंड कराने को कहा। प्राइवेट अस्पताल में ही अल्ट्रा साउंड हुआ और