उत्तराखंड के काशीपुर में तनाव का माहौल बना हुआ है। शहर में कानून-व्यवस्था को कायम रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। दरअसल, बीते रविवार की रात काशीपुर के अल्ली खां मोहल्ले में बिना अनुमति के ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस निकाला गया था। जब पुलिस ने इस जुलूस को रोकने की कोशिश की, तो रात में मोहल्ले में हंगामा मच गया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में तनाव फैला दिया, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं।
पुलिस पर हमला, पथराव और नुकसानजुलूस को रोकने गई पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर पथराव किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले भी हुए और उनकी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया। इस बवाल की वजह से इलाके में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस पूरे मामले पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि लोगों को भड़काने और दंगा करवाने की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। सीएम ने साफ कर दिया कि सरकारी और निजी संपत्तियों को हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही वसूली जाएगी।
प्रशासन का एक्शन मोडरविवार रात के इस विवाद के बाद अगले दिन, यानी सोमवार को प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गया। अल्ली खां मोहल्ले में करीब 70 से ज्यादा अवैध दुकानों को हटा दिया गया। इसके साथ ही ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां भी शुरू हुईं। इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता नदीम अख्तर सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 10 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया। इतना ही नहीं, लगभग 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रशासन ने साफ कर दिया कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम धामी का सख्त संदेशमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि काशीपुर की तरह ही बनभूलपुरा में भी कुछ लोगों ने दंगा भड़काने की कोशिश की थी। इसे देखते हुए प्रदेश में दंगा रोधी कानून लागू किया गया है। सीएम ने चेतावनी दी कि सरकारी या निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों से नुकसान की पूरी वसूली की जाएगी।
You may also like
Teeth Care Tips- पीलें दांतों की वजह से होना पड़ता हैं शर्मिंदा, सफेद बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये घरेलू नुस्खें
Health Tips- इन लोगो को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए अश्वगंधा, जानिए इसकी वजह
Health Tips- अगर आप लंबे समय तक पानी नहीं पीते हैं, तो स्वास्थ्य पर होते हैं ये बुरे असर
'भारत के घमंड तोड़ देना…दिखा देना किस मिट्टी..', एशिया कप फाइनल से पहले शोएब अख्तर ने उगला जहर, मैच नहीं युद्ध बना दिया
स्पीड-लवर्स के लिए खुशखबरी! Skoda Octavia RS का नया मॉडल होने वाला है लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर