Desi Bhabhi Dance Video: सोशल मीडिया में आए दिन देसी भाभियों के डांस वीडियो वायरल होते रहते है इन्ही देसी भाभी के डांस वीडियो में से एक वीडियो इन दिनों लोगों की पसंद बना हुआ है। जिसे लोग शेयर करते थक नहीं रहे है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो में भाभी दिलबर- दिलबर गाने में जबरजस्त ठुमके लगती नजर आ रही है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है। देसी भाभी (Desi bhabhi) का वायरल हो रहा यह वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम में @i_am_poo6_11 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसमें अभी तक लाखों में व्यू आ चुके है वही वीडियो को काफी लोगों ने शेयर भी किया है।
Desi Bhabhi Dance Video: देसी भाभी के वीडियो में लोग कर रहे जबरजस्त कमेन्ट
वायरल हो रहा देसी भाभी के वीडियो में भाभी की तारीफ करते लोग मजेदार कमेन्ट भी कर रहे है जिसमें एक यूजर ने कमेन्ट करते हुए लिखा कि आज भैया वीडियो में नजर नहीं आ रहे तो वही दूसरे यूजर ने लिखा की छा गई भाभी जी, जबकि तीसरा यूजर लिखता है कि दिलबर- दिलबर गाने में इतना जबरजस्त डांस आज तक नहीं देखा। इसी तरह लोग कई तरह के कमेन्ट कर रहें है।
View this post on InstagramA post shared by Poonam Kumawat (@i_am_poo6_11)
You may also like

India Oil Imports: भारत में बहुत बड़ा बदलाव करेगी इस महीने आ रही यह तारीख, सरकार की क्यों बढ़ी टेंशन?

पहले चरण का मतदान संपन्न, इस दौरान 1415 गिरफ्तार, पटना में ₹25 लाख नकद और 8 अवैध हथियार जब्त

राजस्थान में कंडक्टर भर्ती परीक्षा में 28 हजार 741 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, उदयपुर में सबसे कम और अलवर में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी पहुंचे

Bhabhi Dance Video : छत पर चढ़कर भाभी ने मचाया कहर, देसी लुक में दिखीं इतनी ग्लैमरस कि लोग देखते रह गए!

दुनिया की खबरें: क्या अफगानिस्तान के खिलाफ जंग छेड़ेगा पाकिस्तान? अमेरिका में अब तक का सबसे लंबा शटडाउन जारी





