अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह रकम 20 अलग-अलग खातों में भेजी गई। यह साइबर ठगी 11 और 12 मई को की गई, लेकिन 13 मई को बैंक अवकाश होने के कारण मामला 14 मई को सामने आया, जब बैंक अधिकारियों को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ट्रांजैक्शन रिपोर्ट प्राप्त हुई। बैंक के अधिकारियों ने बताया कि मामले की शिकायत तुरंत शिमला सदर थाने में दर्ज करवाई गई।
ALSO READ:
चंबा जिले के हटली शाखा में खाता रखने वाले एक ग्राहक के मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सर्वर हैक किया गया। मामले को साइबर अपराध शाखा को सौंप दिया गया है। साइबर अपराध शाखा के उप-महानिरीक्षक मोहित चावला ने कहा कि मामले में जांच जारी है और भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन की एक टीम शनिवार को शिमला पहुंचकर जांच में शामिल होगी।
ALSO READ:
उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बैंक की सुरक्षा प्रणाली में सेंध कैसे लगी। इस बीच, बैंक प्रबंधन ने दावा किया है कि ग्राहकों का पैसा सुरक्षित है और सभी धन के लेनदेन को रोक दिया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
You may also like
जीवन में कभी भी घट स्थापना करते समय भूलकर भी ना करें ये 3 गलतियां
आज का कन्या राशिफल, 18 मई 2025 : करियर में चुनौतियां आएंगी, नए संपर्क बनेंगे
आज का सिंह राशिफल, 18 मई 2025 : वित्तीय मामले शुभ रहेगा दिन, बुजुर्गों से वाद-विवाद से बचें।
रात को सोने से पहले करें इस मंत्र का जाप, इन उपायों से होती हैं मां दुर्गा प्रसन्न
बिना कपड़ों पहने के सोने के है ये 5 फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप