यह घटना 26 अप्रैल की सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर हुई। शिकायतकर्ता भगीरथ सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बेंगलुरु पहुंचने के बाद जब उन्होंने अपना बैग खोला, तो पाया कि उसमें रखे कीमती सामान गायब थे।
ALSO READ:
राजपुरोहित ने बताया, हमारे ‘चेक-इन’ बैग से लगभग 30 लाख रुपए मूल्य के करीब 29-30 तोला सोने के आभूषण चोरी हो गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में हवाई अड्डा स्थित दिल्ली पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पेशे से बैंकर राजपुरोहित ने बताया कि वह और उनकी पत्नी 14 अप्रैल को अपने गृह राज्य राजस्थान में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे और दिल्ली होते हुए बेंगलुरु लौट रहे थे।
राजपुरोहित ने बताया, आभूषण एक स्टील के डिब्बे में थे, जिसे ट्रॉली सूटकेस में रखा गया था। उसी बैग में तीन पाउच में कुल 30,000 रुपए नकद भी थे। लेकिन जब हम बेंगलुरु पहुंचे और घर आए, तो पाया कि ये सारी कीमती चीजें गायब थीं।
ALSO READ:
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा है कि वे सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं और जांच के लिए कई टीम बनाई गई हैं। राजपुरोहित के अनुसार, बैग में नंबर लॉक और चेन पर एक छोटा ताला लगा था, जो सही-सलामत था, लेकिन बैग के भीतर एक तह में कटे का निशान था।
राजपुरोहित ने कहा कि गायब हुए गहनों में सोने की बालियां, चूड़ियां, पायल और बाजूबंद शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक बैंक पासबुक और आधार कार्ड भी गायब हैं। राजपुरोहित ने घटना के पीछे एयरलाइंस के कर्मचारी का हाथ होने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को सुबह करीब 7.20 बजे एयरलाइन में सामान ‘चेक-इन’ किया गया और विमान पूर्वाह्न 11.30 बजे रवाना हुआ। विमान अपराह्न करीब 2 बजे बेंगलुरु पहुंचा।
ALSO READ:
उन्होंने कहा, मेरी पत्नी के पास जितना भी सोना था, वो सब यही था। ये आभूषण उसके पैतृक स्थान पर बनवाए गए थे। हम पुलिस और हवाई अड्डा अधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि वे दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ें और हमारी कीमती वस्तुएं वापस दिलाने में मदद करें। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता, जो उसी दिन दिल्ली से डिब्रूगढ़ के लिए अलग उड़ान से रवाना हुए थे, उनकी सोने की चेन भी इसी तरह से चोरी हुई। (भाषा)
(सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour
You may also like
Video: मेट्रो स्टेशन पर सरे आम एक दूसरे को पकड़ कपल करते रहे किस, वीडियो हो रहा जमकर वायरल
Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अब सीएम भजनलाल शर्मा से कर दी है ये मांग
Apple To Give Compensation: अगर Siri ने बिना मंजूरी की है आपकी बातचीत रिकॉर्ड तो एप्पल देगा मुआवजा, जानिए कहां करना होगा अप्लाई
मुझे नहीं लगता कि विराट से ज्यादा टेस्ट फॉर्मेट के लिए कोई और कर सकता है: वॉन
RBSE 10th-12th Result 2025: आखिर कब खत्म होगा 20 लाख छात्रों का इंतज़ार ? इस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट