Back
Next Story
Newszop

Jhunjhunu अहिल्या बाई जयंती पर आयोजित प्रतियोगिताओं में खुशी, प्रिया, राशि व नीतू विजेता रहीं

Send Push

झुंझुनूं न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू  सेठ नेतराम मघराज टीबड़ेवाल राजकीय महिला कॉलेज में शुक्रवार को निबंध,भाषण, प्रश्नोत्तरी व प्रदर्शनी प्रतियोगिताएं हुई।प्राचार्य डॉ. रामकुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाई के संयुक्त तत्वावधान में राजमाता अहिल्या बाई का 300वीं जयंती मनाई गई। इकाई प्रभारी डॉ. विकास भड़िया ने छात्राओं को अहिल्याबाई के शासनकाल की जानकारी दी।

image

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशिप्रकाश ने अहिल्याबाई के व्यक्तित्व के बारे में बताया। कार्यक्रम अधिकारी सुनीता बाबल ने अहिल्याबाई के महिलाओं की जीवन स्थिति को सुधारने के लिए उन्हें संपत्ति का अधिकार दिलवाने के योगदान की जानकारी दी। इसके बाद हुई भाषण प्रतियोगिता में खुशी वर्मा प्रथम, प्रिया गौड़ ने द्वितीय, टीना व खुशी संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रिया गौड़ प्रथम, टीना द्वितीय, प्रगति व सोफी यादव ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान, प्रदर्शनी प्रतियोगिता में राशि ने प्रथम, सुषमा जांगिड़ व पिंकी कुमावत ने संयुक्त रूप से द्वितीय व सरिता ने तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में नीतू योगी ने प्रथम, तनु ने द्वितीय, सुषमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान डॉ. अभिलाषा आबूसरिया, कल्पना जानू व सुनीता थालौर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

Loving Newspoint? Download the app now